DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उपमुख्यमंत्री के दौरे पर बीजेपी कार्यालय में हंगामा, VIDEO:बाराबंकी में SIR बैठक में सुरक्षाकर्मियों और ब्लॉक प्रमुख में धक्का-मुक्की; अंदर जाने से रोका

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के बाराबंकी के दौरे के दौरान शनिवार को बड़ा हंगामा हो गया। भाजपा के ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी, डिप्टी सीएम से मिलने के लिए पहुंचे थे। पर बृजेश पाठक के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें कार्यालय के गेट पर ही रोक दिया। इसे लेकर ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी और डिप्टी सीएम के सुरक्षा गार्डों के बीच जमकर नोंक-झोंक और धक्का-मुक्की हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तिवारी बार-बार अपनी पहचान बताते रहे, लेकिन सुरक्षा कर्मी उन्हें अंदर नहीं जाने दे रहे थे। संजय तिवारी के शोर-शराबे को सुनकर कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई। भाजपा के दो दर्जन के अधिक कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मी आमने-सामने आ गए। करीब 10 मिनट तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला। पर सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। सुरक्षाकर्मियों की जिद के सामने संजय तिवारी थक हारकर अपने समर्थकों के साथ डिप्टी सीएम से मिले बिना ही वापस लौट गए। हालांकि बैठक के बाद कार्यक्रम के दौरान मंच पर उनकी डिप्टी सीएम से मुलाकात हुई। हंगामे से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए…
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए शनिवार को 1:45 बजे बाराबंकी पहुंचे हुए थे। जहां अयोध्या हाइवे पर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में दोपहर 2:00 बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी। 2:30 बजे से बृजेश पाठक ने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करनी शुरू की। 2:45 बजे पदाधिकारियों की बैठक शुरू हुई। इसी बैठक के दौरान करीब 3:10 बजे रामनगर के ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी उपमुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। जैसे ही वे पार्टी कार्यालय के अंदर जाने लगे तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। सुरक्षाकर्मी बोले- केवल तय सूची वालों को ही प्रवेश
गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि अंदर केवल तय सूची वाले लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। इसी बात पर दोनों के बीच बहस तेज हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तिवारी बार-बार अपनी पहचान बताते रहे, लेकिन सुरक्षा कर्मी उन्हें अंदर नहीं जाने दे रहे थे। कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ा कि हल्की झड़प तक हो गई। तिवारी ने जोर से विरोध करना शुरू कर दिया, जिससे मौजूद कार्यकर्ता भी जुटने लगे। वीडियो में दिखी धक्का-मुक्की और बहस साफ दिखी
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पूरा घटनाक्रम मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लॉक प्रमुख अंदर जाने की कोशिश कर रहे हैं। सुरक्षाकर्मी रास्ता रोककर उन्हें पीछे धकेल रहे हैं। दोनों के बीच तीखी बहस और हाथापाई जैसी स्थिति बन गई। इस वीडियो के सामने आने के बाद जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। फिलहाल वीडियो सार्वजनिक होने के बाद अब तक न उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, न जिला भाजपा और न ही प्रदेश नेतृत्व की ओर से इस घटना पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया दी गई है। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी न मिलने देने की चर्चा
घटना के बाद भाजपा के भीतर यह चर्चा भी है कि कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपमुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं कर सके। इससे पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है। कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम लोग वर्षों से पार्टी में लगे हैं, लेकिन आज जिस तरह से ब्लॉक स्तर के नेता को रोका गया, वह सही नहीं है। इससे जमीनी कार्यकर्ताओं में असंतोष पैदा हो रहा है। स्थानीय राजनीतिक हलकों में भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोग इसे “व्यवस्था की विफलता” और “पार्टी छवि पर असर” के रूप में देख रहे हैं। कौन हैं संजय तिवारी? संजय तिवारी रामनगर के ब्लॉक प्रमुख हैं। लंबे समय से बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता। 2007-2012 में मायावती सरकार के दौरान उनके जीजा अमरेश शुक्ला रामनगर से विधायक थे। उस समय प्राथमिक विद्यालय में एक दलित रसोइया द्वारा बनाए भोजन को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें पंडित वर्ग के बच्चों ने खाना खाने से मना कर दिया था। गांव वालों का आरोप था कि दलितों के घरों में हुई तोड़फोड़ में संजय तिवारी का नाम सामने आया था। उनका राजनीतिक किरदार स्थानीय राजनीति में हमेशा चर्चा में रहा है। ——————————— ये खबर भी पढ़िए… भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग ने धमकी दी:कहा- सलमान खान के शो में गए तो कभी काम नहीं कर पाओगे, रंगदारी भी मांगी भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग ने धमकी दी है। रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन के ग्रैंड फिनाले से पहले उन्हें यह धमकी फोन पर दी गई। उन्हें सलमान खान के साथ स्टेज शेयर न करने की चेतावनी दी गई है। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा व्यक्ति बताया। कॉलर ने कहा, ‘अगर सलमान खान के साथ मंच शेयर किया तो आगे कभी काम नहीं कर पाओगे।’ उसने पवन सिंह से रंगदारी भी मांगी है। हालांकि यह रकम कितनी है, इसकी अभी सूचना नहीं है। उसने गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है। पूरी खबर पढ़िए…


https://ift.tt/OVrl2om

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *