उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बाराबंकी दौरे पर थे। प्रेस वार्ता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वे शहर स्थित बीजेपी कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों, पूर्व सांसदों और एमएलसी से मिल रहे थे। इसी दौरान एक विवाद सामने आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, रामनगर के ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी उपमुख्यमंत्री से मिलने बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे। मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और हल्की झड़प भी हुई। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कार्यालय के अंदर नहीं जाने दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वायरल वीडियो में ब्लॉक प्रमुख और सुरक्षाकर्मियों के बीच गरमागरमी साफ दिख रही है। इस वायरल वीडियो को लेकर चर्चा है कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी उपमुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया, जिससे कार्यकर्ताओं में असंतोष देखा गया। बीजेपी कार्यालय में हुई इस घटना को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय राजनीतिक हलकों में विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हालांकि, इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
https://ift.tt/Qrs0iow
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply