DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उपनिर्वाचन आयुक्त लखनऊ पहुंचे, SIR की समीक्षा की:कलेक्ट्रेट में बैठक की; पूछा कैसे हो रहा काम, एएसडी के बारे में प्रक्रिया पूछी

भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग लखनऊ पहुंचे और यहां विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण यानी SIR के कामकाज की गहन समीक्षा की। एनआईसी कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उन्होंने साफ कहा कि इस अभियान का मकसद मतदाता सूची को पूरी तरह अपडेट और गलती-रहित बनाना है, ताकि कोई भी पात्र वोटर छूट न जाए और किसी अपात्र का नाम सूची में न रहे। कलेक्ट्रेट में अफसरों के साथ बैठक बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अखंड प्रताप सिंह, सचिव भारत निर्वाचन आयोग अजय कुमार वर्मा, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी समेत नगर निगम और निर्वाचन विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। शुरुआत में डीएम विशाख जी ने जिले की स्थिति, विधानसभा क्षेत्रों और अब तक हुए SIR कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ की 9 विधानसभाओं में 45 एईआरओ, 380 बीएलओ सुपरवाइजर और करीब 3800 बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र बांटने और सत्यापन का काम कर रहे हैं। एएसडी वोटरों पर खास नजर बैठक में उन वोटरों पर खास चर्चा हुई जो अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक या दोहरी प्रविष्टि वाले हैं, यानी एएसडी श्रेणी। मनीष गर्ग ने निर्देश दिए कि एएसडी सूची की फिर से गहराई से जांच कराई जाए और जिनका नाम इसमें है, उन्हें ढूंढने की पूरी कोशिश की जाए। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट जितनी साफ होगी, लोकतंत्र उतना मजबूत होगा। नए वोटरों का नाम जोड़ने पर जोर उपनिर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर चल रहे SIR अभियान में नए मतदाताओं का पंजीकरण बेहद जरूरी है। उन्होंने फॉर्म-6 के ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए, ताकि पहली बार वोट डालने वाले युवा बड़ी संख्या में सूची में जुड़ सकें। जागरूकता और डिजिटल काम पर चर्चा डीएम ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए मीडिया के साथ-साथ नगर निगम की डोर-टू-डोर सफाई गाड़ियों में जिंगल चलाए जा रहे हैं। ऑडियो-वीडियो संदेशों के जरिए भी लोगों से अपील की जा रही है कि वे गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को दें। जमा हुए फार्मों को समय पर डिजिटल करने के लिए विधानसभा स्तर पर इलेक्शन वार रूम बनाए गए हैं। पारदर्शिता और समय पर काम पूरा करने के निर्देश मनीष गर्ग ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से कहा कि SIR का काम पूरी पारदर्शिता के साथ और तय समय में पूरा किया जाए। किसी भी तरह की गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैदान में जाकर भी देखा हाल बैठक के बाद उपनिर्वाचन आयुक्त ने विधानसभा क्षेत्र 168 बक्शी का तालाब में दिल्ली पब्लिक स्कूल, गोमती नगर विस्तार और मलेशेमऊ के बेसिक विद्यालय स्थित मतदेय स्थलों का दौरा किया। उन्होंने बूथों पर चल रहे काम, डिजिटाइजेशन, मैपिंग और बीएलओ-बीएलए बैठकों की जानकारी ली और एएसडी लिस्ट भी देखी। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण लोकतंत्र को मजबूत करने का अहम अभियान है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं चलेगी।


https://ift.tt/sS7lAI3

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *