उपजिलाधिकारी अरसला नाज़ ने आज नगर पंचायत फफूंद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के तहत चल रही कार्यवाही का निरीक्षण किया। उन्होंने श्री गुलज़ारी लाल बालिका इंटर कॉलेज और प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय में स्थित मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान सभासद मुईनुद्दीन राईन और अन्य सभासद भी उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी ने बीएलओ और सुपरवाइजरों सहित सहयोगियों द्वारा गणना प्रपत्रों के जमा करने और उनमें प्रविष्टियां पूरी करने की प्रक्रिया का परीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित लोग मिलकर गणना प्रपत्रों का वितरण और जमा करने की कार्यवाही करें। इन प्रपत्रों को डिजिटाइज्ड किया जाए ताकि वे प्रगति पोर्टल पर प्रदर्शित हो सकें। अरसला नाज़ ने बूथ स्तर पर तैनात सुपरवाइजरों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने और यह बताने का निर्देश दिया कि सहयोगी कार्मिक कार्य में रुचि ले रहे हैं या नहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बीएलओ को घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि कोई शिकायत न हो। उपजिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामवासियों से कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की ताकि कार्य समय पर पूरा हो सके। उन्होंने निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 और जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05683-249533 पर संपर्क करने की जानकारी भी दी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अरसला नाज़, सभासद मुईनुद्दीन राईन, सभासद प्रतिनिधि आसिफ राईन, बीएलओ रिजवान सज्जाद, मुहम्मद जहीर, रिजवाना आज़मी, लेखपाल आनंद कुमार, वालंटियर सपना, मुनव्वर खान, अवनीश राजपूत और नगर पंचायत क्षेत्र के मतदाता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/vKREzt6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply