प्रयागराज के यमुनापार क्षेत्र के समस्त विकास खंडों के दिव्यांग बच्चों के लिए जनपद स्तरीय दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन बीआरसी जसरा हुआ। यहां पर 231 दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, हियरिंग एड, कैलिपर्स, सीपी चेयर, रोलेटर एवं बैसाखी आदि सहायक उपकरण वितरित किए गए। उपकरण वितरण में एलिम्को कानपुर की टीम, विशेष रूप से रामानंद कुमार द्वारा सराहनीय योगदान रहा। मुख्य अतिथि प्रेरणा गौतम एवं विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार रहे। समाजसेवी रमाशंकर प्रजापति की गरिमामयी उपस्थिति एवं सहयोग उल्लेखनीय रहा। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के सामाजिक समावेशन, जागरूकता एवं पुनर्वास के प्रयासों को सराहते हुए भविष्य में भी हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि प्रेरणा गौतम ने कहा कि “शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ अंतिम पंक्ति के पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यही हमारा संकल्प है। उप जिलाधिकारी बारा द्वारा भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि “शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक दिव्यांग बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है।” जिला समन्वयक समेकित शिक्षा विकास पांडेय ने कहा कि “दिव्यांग बच्चे किसी भी दृष्टि से सामान्य बच्चों से कम नहीं हैं। आवश्यकता है उनके अभिभावकों को जागरूक करने की, ताकि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाकर बच्चे शासन की योजनाओं का समुचित लाभ प्राप्त कर सकें।” इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी, जसरा अखिलेश वर्मा की देखरेख में किया गया। संचालन प्राथमिक विद्यालय सूजौना के सहायक अध्यापक भारतेंदु त्रिपाठी द्वारा किया गया।
https://ift.tt/nPgCQ4p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply