प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान गोंडा जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने गोंडा के टॉमसन इंटर कॉलेज मैदान में मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है। यह प्रदर्शनी 7 जनवरी तक चलेगी। इसमें विभिन्न प्रकार के खादी उत्पादों और ग्रामोद्योग से संबंधित सामानों के स्टॉल लगाए गए हैं। लोग यहां खरीदारी कर सकेंगे। प्रदर्शनी में स्थानीय और बाहरी दोनों तरह के व्यापारियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर दिया गया है।मीडिया से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने उन्नाव रेप पीड़िता के “मेरी हत्या हो सकती है” वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी निर्णय होगा, उसका सभी लोग पालन करेंगे। मंत्री ने स्पष्ट किया कि इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है। यदि पीड़िता सुप्रीम कोर्ट की शरण में जा रही है, तो न्यायालय संज्ञान लेकर जो भी निर्देश देगा, सरकार उसका निश्चित तौर पर पालन कराएगी। कांग्रेस नेता मणिक्कम टैगोर द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना अलकायदा से किए जाने के सवाल पर दारा सिंह चौहान ने इसे “कुछ लोगों का दिमागी खुरापात और विरोधी लोगों की साजिश” बताया। उन्होंने कहा कि RSS एक राष्ट्रप्रेमी और राष्ट्रभक्त संगठन है। ऐसे आरोप-प्रत्यारोप उन लोगों द्वारा लगाए जाते हैं जिनके पास कोई काम या सोच नहीं होती। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा RSS और बीजेपी की तारीफ किए जाने के संबंध में मंत्री ने कहा कि “सबको भाजपा पसंद है, तभी तो मोदी जी प्रधानमंत्री हैं।” उन्होंने आगे कहा कि अगर दिग्विजय सिंह भाजपा में आएंगे तो उन्हें निश्चित रूप से बुलाया जाएगा।
https://ift.tt/PihAFtg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply