उन्नाव में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत प्रशासन ने 4,02,056 मतदाताओं की पहचान की है। इन मतदाताओं में अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत या पहले से दर्ज नाम वाले व्यक्ति शामिल हैं। जिला प्रशासन का लक्ष्य एक शुद्ध और सटीक अंतिम मतदाता सूची तैयार करना है। एडीएम उन्नाव सुशील कुमार गोंड ने जानकारी दी कि जिले में कुल 23,25,053 मतदाता पंजीकृत हैं। SIR अभियान के तहत सभी मतदाताओं तक सर्वे प्रपत्र पहुंचाकर 100%कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कुल मतदाताओं में से 17.28% अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत (ASD) श्रेणी के पाए गए हैं। इन मतदाताओं का सत्यापन कार्य बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) और बूथ लेवल एजेंट्स के माध्यम से किया जा रहा है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर ASD सूची उपलब्ध कराई गई है ताकि त्रुटियों को तत्काल सुधारा जा सके। एडीएम गोंड ने बताया कि 12 दिसंबर को पूरे जिले में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान मतदाता सूची का घर-घर सत्यापन किया जाएगा, पात्र नए मतदाताओं का पंजीकरण होगा और अपात्र मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जनप्रतिनिधियों को भी इस अभियान में शामिल होने के लिए सूचित किया जा रहा है, ताकि मतदाता सूची पूरी तरह पारदर्शी और त्रुटिरहित बन सके। प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से न छूटे और कोई भी अपात्र व्यक्ति इसमें शामिल न हो। इसी उद्देश्य से SIR अभियान को चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया है, जिसमें फील्ड स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही है। एडीएम सुशील कुमार गोंड ने दोहराया कि उन्नाव में 23 लाख 25 हजार 53 मतदाताओं को शत-प्रतिशत प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं और डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो गया है। उन्होंने पुष्टि की कि अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत और पहले से नाम दर्ज होने जैसे मामलों में कुल 4 लाख 2 हजार 56 मतदाता चिन्हित किए गए हैं, जिनका सत्यापन जारी है। इसके लिए BLO और बूथ लेवल एजेंट्स को ASD सूची उपलब्ध करा दी गई है।”जिले भर में तेजी से चल रहे इस अभियान ने प्रशासन की चुनावी तैयारियों को मजबूती दी है। अधिकारियों का कहना है कि सत्यापन पूरा होने के बाद उन्नाव की मतदाता सूची पहले से अधिक सटीक और अपडेटेड होगी।
https://ift.tt/wgCJjLP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply