DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उन्नाव में 48 घंटे में हत्यारोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार:पुलिस ने पैर में मारी गोली, बाइक सवारों ने टीम पर की थी फायरिंग

उन्नाव पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर एक सनसनीखेज हत्या का सफल खुलासा किया है। ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ के तहत आसीवन थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में हत्या के दो आरोपी बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल होकर गिरफ्तार किए गए हैं। यह मामला आसीवन थाना क्षेत्र का है। 29 दिसंबर को कुरसठ स्थित शराब की दुकान पर काम करने वाले सुधीर प्रजापति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मृतक के पिता रामलखन प्रजापति की तहरीर पर आसीवन थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस हत्याकांड के शीघ्र अनावरण के लिए विशेष टीमें गठित की गई थीं। बुधवार शाम ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ के तहत आसीवन पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम बीजीमऊ–शरीफाबाद रोड स्थित पहाड़पुर तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। घायल अवस्था में दोनों को मौके पर ही दबोच लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान मोहम्मद एहसान (लगभग 23 वर्ष) और मोहम्मद सलमान (लगभग 22 वर्ष), निवासी कस्बा कुरसठ, थाना आसीवन के रूप में हुई। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने 29 दिसंबर को आपसी विवाद के बाद सुधीर प्रजापति की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचे 315 बोर, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बांगरमऊ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आसीवन थाना क्षेत्र में हुई हत्या का 48 घंटे के भीतर सफल अनावरण किया गया है। ऑपरेशन ऑल आउट के तहत चेकिंग के दौरान दोनों आरोपी मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार किए गए हैं। उनके कब्जे से अवैध असलहा और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद हुआ है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


https://ift.tt/T2X97Dm

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *