DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उन्नाव में स्वीट हाउस पर मारपीट का VIDEO:गाली-गलौज के बाद भिड़े दो पक्ष, धक्का-मुक्की और थप्पड़-घूंसे बरसाए, FIR

उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा चौकी इलाके में स्थित लक्ष्मी स्वीट हाउस पर मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम और मगरवारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से प्रार्थना पत्र लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, संदीप गुप्ता जब लक्ष्मी स्वीट हाउस की दुकान पर मौजूद थे, तभी शालू सिंह पुत्र राजू सिंह, नारायण सिंह और छोटू सिंह वहां पहुंचे। उन्होंने संदीप गुप्ता को गाली-गलौज करते हुए रोका। संदीप गुप्ता ने जब इसका विरोध किया और गाली देने से मना किया, तो तीनों आरोपियों ने मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने संदीप गुप्ता को धक्का-मुक्की करते हुए थप्पड़ और घूंसे मारे। मारपीट में संदीप गुप्ता के नाबालिग भतीजे दक्ष गुप्ता को भी नहीं बख्शा गया। आरोपियों ने दक्ष गुप्ता का हाथ पकड़कर उसे दो-तीन थप्पड़ मारे, जिससे वह सहम गया। घटना के दौरान दुकान पर मौजूद अन्य ग्राहकों और आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने मारपीट की सूचना तत्काल पीआरवी डायल 112 पर दी। सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम के साथ मगरवारा चौकी के हेड कांस्टेबल विजय शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और पीड़ितों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद पीड़ित संदीप गुप्ता से लिखित प्रार्थना पत्र लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मगरवारा चौकी प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो गई है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों ने बिना किसी ठोस कारण के उनके साथ अभद्रता और मारपीट की। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, ताकि पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ सके। जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।


https://ift.tt/AE5DhQw

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *