उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र में एक सैलून संचालक से मारपीट और दुकान में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। यह घटना बाल काटने की जिद को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सूर्या (पुत्र देवी प्रसाद, निवासी तन्नागाड़ा मजरा जिरिकपुर) मदारनगर गांव में सैलून चलाता है। सोमवार दोपहर वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान गांव के हकीक, वसीक, मोनिस और गुड्डू टेलर का भाई दुकान पर पहुंचे। आरोपियों ने सूर्या से तुरंत बाल काटने की मांग की। जब पीड़ित ने उन्हें अपनी बारी का इंतजार करने को कहा, तो वे भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। सूर्या के अनुसार, आरोपियों ने दुकान में घुसकर कुर्सियों और अन्य सामान में तोड़फोड़ की। विरोध करने पर उन्होंने सूर्या को लात-घूंसों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के दौरान पीड़ित का मोबाइल फोन और दुकान में रखे 2 हजार रुपये भी गायब हो गए। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुकान में हुई तोड़फोड़ और मारपीट के दृश्य स्पष्ट दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और कई लोग पीड़ित के समर्थन में आए हैं। पीड़ित सूर्या ने बांगरमऊ थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस वीडियो के आधार पर आगे की जांच कर रही है।
https://ift.tt/z7lTYuR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply