उन्नाव में मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना फतेहपुर चौरासी-बांगरमऊ रोड पर हफीजाबाद चौराहे के पास हुई। एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान उन्नाव के दही थाना क्षेत्र के ओरहर निवासी सोनू (लगभग 35 वर्ष) पुत्र राम कुमार के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल सीएचसी फतेहपुर चौरासी भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सोनू को मृत घोषित कर दिया। इस अचानक हुए हादसे से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार काफी तेज थी और टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल मौके पर ही क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा कर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, इसके बावजूद तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण सड़क हादसों में वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच जारी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
https://ift.tt/eYcD8FP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply