उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात सड़क पर साइड न देने को लेकर विवाद हो गया। अलौलापुर गांव के पास धान से लदा एक ट्रैक्टर लेकर जा रहे व्यापारी, उसके बेटे और ड्राइवर पर तीन बाइक सवार युवकों ने अचानक हमला कर दिया। आरोपियों ने बेल्ट और लात-घूंसों से तीनों को बेरहमी से पीटा। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावरों की दबंगई और मारपीट का पूरा दृश्य कैद है। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक लगातार हॉर्न बजा रहे थे, लेकिन संकरे रास्ते के कारण ट्रैक्टर तुरंत साइड नहीं दे पाया। इसी बात पर आरोपी भड़क गए और उन्होंने ट्रैक्टर रुकवाकर हमला कर दिया। पीड़ित व्यापारी छोटी जमुनिया गांव का निवासी बताया गया है। मारपीट की सूचना मिलते ही दोनों पक्षों की महिलाएं भी मौके पर पहुंचीं, जिससे वहां भी झड़प हुई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। तीनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की। वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी युवकों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि हमलावर जल्द ही गिरफ्त में होंगे। बांगरमऊ पुलिस ने बताया कि सड़क पर साइड देने को लेकर हुए झगड़े ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि विवाद पूर्णतः आपसी कहासुनी से उपजा, जिसे हमलावरों ने अनावश्यक रूप से हिंसा में बदल दिया। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी विवाद की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
https://ift.tt/CaqDrcG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply