DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उन्नाव में विकास कार्यों की हकीकत परखी:विधायक पंकज गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की पहली बैठक

उन्नाव में गुरुवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता सदर विधायक एवं स्थानीय लेखा परीक्षा समिति विधानसभा उत्तर प्रदेश, लखनऊ के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने की। बैठक में जनपद के विभिन्न विभागों जैसे सड़क, विद्युत, सिंचाई, जल निगम, पंचायती राज, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, आवास योजनाओं और निराश्रित गौवंश संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। विधायक पंकज गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पारदर्शी तरीके से पहुंचे, यह समिति की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर जनपद को विकास की नई गति प्रदान करनी होगी। उन्होंने सभी विभागों को समिति के निर्देशों का गंभीरता से पालन करने और कार्यों को समयबद्ध पूरा करने का आदेश दिया। मुख्य विकास अधिकारी कृतिराज ने जिले के विकास से जुड़े प्रमुख बिंदुओं की जानकारी समिति के समक्ष प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत 21 खेल मैदानों का निर्माण पूरा हो चुका है, जिनका लोकार्पण जल्द ही जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मातृत्व वंदना योजना में उन्नाव ने राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, और “टीवी मुक्त भारत” अभियान में जिले के प्रयासों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई है। विकसित यूपी @2047 के लिए सुझाव जुटाने में भी उन्नाव की स्थिति बेहतर रही है। बैठक में विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक ने पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मॉडल ग्रामों के मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाए। साथ ही, आरआरसी सेंटरों को सक्रिय कर कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत किया जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी गौशालाओं में ठंड से बचाव की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और आवारा गौवंश को अभियान चलाकर सुरक्षित गौशालाओं में पहुँचाया जाए। विद्युत विभाग को केबल बदलने के कार्य को समय पर पूरा करने तथा नलकूपों में आने वाली कम वोल्टेज की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान विधायक ने महिला समूहों को


https://ift.tt/FlMUikG

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *