DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उन्नाव में लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर मेगा ब्लॉक:मरम्मत कार्य से कई ट्रेनें डायवर्ट, एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें दिल्ली तक प्रभावित

उन्नाव में लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर बुधवार को नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के कारण रेल संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। मानक नगर स्टेशन पर मरम्मत कार्य के लिए रेलवे ने सुबह 9:25 बजे से दोपहर 5:25 बजे तक आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया, जिससे कई प्रमुख ट्रेनें घंटों फंसी रहीं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कानपुर से लखनऊ जाने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन शुक्लागंज में करीब साढ़े तीन घंटे तक खड़ी रही। इससे रोज यात्रा करने वाले यात्रियों में गुस्सा देखा गया। यात्रियों द्वारा बार-बार पूछने पर स्टेशन मास्टर ने कथित तौर पर गुस्से में कहा कि जिसको जैसे जाना है, जाए। रेलवे विभाग ने इस ब्लॉक की जानकारी दो दिन पहले ही जारी कर दी थी, लेकिन बुधवार को ट्रेनों के डायवर्जन से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं। 12179 आगरा इंटरसिटी और 12003 शताब्दी (अप) को लखनऊ-बालामऊ होकर उन्नाव के रास्ते निकाला गया। इसी तरह, 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को भी उन्नाव-बालामऊ के रास्ते लखनऊ भेजा गया, जबकि 12420 गोमती एक्सप्रेस (डाउन) को डलमऊ-रायबरेली होकर लखनऊ की ओर मोड़ा गया। उन्नाव और लखनऊ के बीच ट्रैक पर कई ट्रेनें फंसी रहीं, जिनमें 15707, 12875, 15743 और 12565 प्रमुख हैं। फरक्का और पुष्पक एक्सप्रेस भी काफी विलंबित हुईं। कानपुर से लखनऊ की ओर आने वाली लगभग एक दर्जन ट्रेनें ब्लॉक के कारण जगह-जगह रुकी रहीं, जिन्हें धीरे-धीरे आगे बढ़ाया गया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रैफिक नियंत्रण के तहत डाउन ट्रेनों को रोक-रोककर निकालना पड़ा। हालांकि, लखनऊ से कानपुर की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें सामान्य रूप से चलती रहीं, लेकिन कानपुर से लखनऊ आने वाली ट्रेनों पर अधिक असर पड़ा। ट्रैक और सिग्नल से जुड़े मरम्मत कार्य के कारण लखनऊ की ओर आने वाला रेल ट्रैफिक धीमा रहा। शाम होते-होते ट्रेनों की कतारें और लंबी होती गईं, जिससे यात्रियों में नाराजगी बढ़ गई। कई यात्रियों ने समय पर जानकारी न मिलने की शिकायत की और रेलवे से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की।


https://ift.tt/D6kTivf

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *