उन्नाव जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह 8:15 पर घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। लखनऊ–बांगरमऊ रोड पर चल रही एक रोडवेज बस की सामने से आ रहे कंटेनर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार 9 यात्री बुरी तरह घायल हो गए। कोहरे की वजह से हुआ हादसा प्रत्यदर्शियों के अनुसार रोडवेज बस दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही थी। सुबह के समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान अचानक सामने से आए कंटेनर से बस की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के समय बस में कुल 25 यात्री सवार थे, जिनमें से 9 लोग घायल हो गए। घायलों में 7 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। वहीं हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है।
https://ift.tt/opyDOfC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply