उन्नाव जिले में रविवार को ‘रन फॉर राम’ मैराथन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध क्रीड़ा भारती के देखरेख में आयोजित इस मैराथन में हजारों युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। सुबह से ही शहर में उत्साह का माहौल देखा गया। मैराथन का शुभारंभ भाजपा नेता वेनुरंजन भदौरिया और भानु मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन अनुशासन, चरित्र निर्माण और शारीरिक मजबूती को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने खेलों के माध्यम से स्वस्थ समाज की नींव रखने पर जोर दिया। इस आयोजन में युवक वर्ग के लिए 5 किलोमीटर और बालिका वर्ग के लिए 2 किलोमीटर की मैराथन दौड़ आयोजित की गई। प्रतिभागियों में स्कूली छात्र-छात्राओं, कॉलेज के युवाओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल थे। युवाओं ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते हुए पूरे उत्साह के साथ दौड़ लगाई। मैराथन उन्नाव शहर के रामलीला मैदान से शुरू होकर लखनऊ बाईपास तक चली। हजारों युवाओं के एक साथ सड़क पर दौड़ने से कुछ समय के लिए शहर का यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि, पुलिस और स्वयंसेवकों ने ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित कर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी। आयोजकों के अनुसार, ‘रन फॉर राम’ मैराथन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे और गलत आदतों से दूर रखकर खेलों के प्रति प्रेरित करना है। इसका लक्ष्य राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को मजबूत करना और उनमें सांस्कृतिक चेतना का विकास करना भी है। मैराथन के समापन पर प्रतिभागियों को जलपान कराया गया। आयोजकों ने सफल आयोजन के लिए सभी स्वयंसेवकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। युवाओं में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा गया और उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की मांग की।
https://ift.tt/Hq9sbD0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply