उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मगरवारा चौकी के गलगलाहा गांव में शौच को लेकर हुए विवाद के बाद एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह हुई इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान राम शंकर (40 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय मुन्नीलाल के रूप में हुई है। उनके परिवार में पत्नी विमला देवी और चार बेटे कौशल (30), विशाल (28), शिवम (25) और शिवाजीत (20) हैं। राम शंकर छह भाइयों में से एक थे, जिनमें रामरतन, गंगा रतन और छोटेलाल जीवित हैं। वह पहले ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करते थे, लेकिन कुछ समय से घर पर ही रह रहे थे। परिजनों ने बताया कि राम शंकर शौच के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान गांव के अरुण, पुत्री और उनके बेटे से रास्ते में शौच को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोप है कि उक्त लोगों ने राम शंकर और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वे लोग मौके से चले गए। गमछे के सहारे लगाया फंदा परिजनों के अनुसार, इस घटना से राम शंकर मानसिक रूप से बेहद आहत हुए। धमकी और अपमान से परेशान होकर उन्होंने गांव के बाहर स्थित चपरवा बाग में, शिवम भट्ठा के पास एक नीम के पेड़ से अंगौछे के सहारे फांसी लगा ली। कुछ समय बाद ग्रामीणों ने पेड़ से शव लटका देखा, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। गांव में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस सतर्कता बनाए हुए है।
https://ift.tt/V6RkLnp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply