उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र में ट्रक चालक सुधीर पाल की हत्या के मामले का पुलिस ने परत-दर-परत खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया है कि यह सनसनीखेज वारदात किसी लूट या पुरानी दुश्मनी का नतीजा नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग की खौफनाक परिणति थी। मृतक का जिगरी दोस्त ही उसका कातिल निकला। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। रविवार सुबह करीब 9:10 बजे अचलगंज थाना क्षेत्र के बदरका बाजार के पास खेत के किनारे एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही अचलगंज पुलिस मौके पर पहुंची। खेत के किनारे अर्द्ध-नग्न हालत में शव पड़ा था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में शव की पहचान बलियारखेड़ा निवासी 24 वर्षीय सुधीर पाल पुत्र राम सजीवन के रूप में हुई। मृतक के गले में रस्सी/साड़ी का फंदा लगा हुआ था। प्रारंभिक जांच में ही गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दोपहर में फॉरेंसिक टीम, मुकदमा दर्ज
घटना की गंभीरता को देखते हुए दोपहर में फॉरेंसिक टीम और सीओ बीघापुर मधुपनाथ मिश्र मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। उसी दिन अचलगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और संदिग्धों की तलाश शुरू हुई। हत्या से पहले शराब और फोन कॉल
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि हत्या वाली रात घटनाक्रम कुछ इस तरह चला। शनिवार शाम करीब 6 बजे सुधीर, संदीप और रंजीत तीनों अचलगंज की ओर शराब पीने निकले। शराब पीने के बाद बदरका के पास लौटते समय रंजीत बाइक से उतर गया। इसके कुछ देर बाद तीनों फिर से संपर्क में आए। इसी दौरान सुधीर ने अपने मोबाइल से संदीप को कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद रंजीत के मोबाइल से संदीप को फोन किया गया, जिसे संदीप ने उठा लिया। पुलिस के मुताबिक, इसी कॉल के बाद हत्या की साजिश को अंतिम रूप दिया गया। रात में गला घोंटकर की हत्या
पुलिस का कहना है कि शनिवार देर रात संदीप और रंजीत ने मिलकर सुधीर को सुनसान जगह पर बुलाया। यहां साड़ी के टुकड़े से सुधीर का गला घोंट दिया गया। हत्या के बाद शव को बदरका बाजार के पास खेत के किनारे फेंक दिया गया, ताकि मामला हादसा या संदिग्ध मौत लगे। सुबह होते ही इलाके में मचा हड़कंप
रविवार सुबह खेत की ओर जा रहे ग्रामीणों ने शव देखा और सुबह 9:10 बजे पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। शक की सुई रंजीत पर, रात में ही खुलने लगा राज
हत्या के बाद से ही रंजीत की गतिविधियां संदिग्ध थीं। शनिवार रात हत्या के बाद वह जयपुर भागने की तैयारी करने लगा। शनिवार देर रात/रविवार तड़के वह कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक पहुंच गया। इसी बीच उसे जानकारी मिली कि सुधीर की बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है। यह सुनते ही वह घबरा गया और वापस गांव लौट आया। इसके बाद वह गांव में सुधीर को ढूंढने का ढोंग करता रहा, लेकिन उसने न तो शव मिलने की सूचना दी और न ही पुलिस को खबर की। रविवार रात पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस ने जब रविवार रात रंजीत को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो कई कड़ियां जुड़ती चली गईं। कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन से साफ हो गया कि वारदात सुनियोजित साजिश के तहत की गई थी। रंजीत की निशानदेही पर पुलिस ने संदीप निषाद को छेरिहा गांव से गिरफ्तार कर लिया। प्रेम त्रिकोण बना हत्या की वजह
पुलिस के मुताबिक- सुधीर का गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध था। बाद में उसका दोस्त संदीप भी उसी युवती के संपर्क में आ गया। करीब छह महीने पहले इसी बात को लेकर दोनों में विवाद और हाथापाई हुई थी। तभी से संदीप के मन में रंजिश पनप रही थी, जो आखिरकार हत्या में बदल गई। आज कोर्ट में पेश होंगे आरोपी
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। हत्या में प्रयुक्त सामान की बरामदगी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि चार्जशीट की तैयारी चल रही है। दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। 39 दिन में 6 हत्याएं, अचलगंज में डर का माहौल
अचलगंज थाना क्षेत्र में बीते 39 दिनों में 6 हत्याएं हो चुकी हैं। लगातार हो रही वारदातों से ग्रामीणों में दहशत है। लोग पुलिस गश्त बढ़ाने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/KJNL5tW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply