उन्नाव में पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में यातायात माह-नवंबर 2025 का समापन हो गया है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रेमचंद्र और क्षेत्राधिकारी यातायात अजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। यातायात माह के दौरान जनपद उन्नाव में कुल 7,219 चालान किए गए। इन चालानों से 1,08,16,000 रुपये का शमन शुल्क प्राप्त हुआ। बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चलाने पर 4,841 चालान, जबकि बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन चलाने पर 184 चालान किए गए। क्षेत्राधिकारी यातायात अजय कुमार सिंह ने नवंबर माह में की गई कार्रवाइयों, सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियानों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रेमचंद्र ने कार्यक्रम में अपनी स्वयं रचित यातायात जागरूकता गीत प्रस्तुत किया, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं से बचाव, हेल्मेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचने तथा नशे में वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि बिना प्रशिक्षित हुए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन न करें, क्योंकि अधूरा प्रशिक्षण सड़क हादसों का बड़ा कारण बनता है। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है। विभाग ने घोषणा की है कि आगामी दिनों में वाहनों की जांच और जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेंगे, ताकि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
https://ift.tt/32nYTW0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply