उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के ग्राम गोरिंदा में रविवार शाम एक हादसा हो गया। यहां मिट्टी की दीवार अचानक गिरने से रिश्तेदारी में आई एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं। यह घटना लगभग शाम 6:30 बजे की बताई जा रही है। थाना असोहा पुलिस के अनुसार, ग्राम गोरिंदा में विक्रम कश्यप पुत्र विजय के घर की पुरानी मिट्टी की दीवार अचानक ढह गई। हादसे के समय बगल में रहने वाले सुनील पुत्र रामकुमार कश्यप के घर रिश्तेदारी में आई तीन महिलाएं पास ही मौजूद थीं। दीवार की चपेट में आने से विद्या पत्नी राकेश कश्यप (लगभग 40 वर्ष, निवासी अर्जुनगंज, लखनऊ) गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं काजल पुत्री स्वर्गीय प्रेम शंकर (17 वर्ष, निवासी लतीफ नगर, सरोजनी नगर, लखनऊ) और उर्मिला पत्नी हनुमान कश्यप (निवासी बेनीगंज, लखनऊ) को हल्की चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। परिजनों ने तीनों घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) असोहा पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल विद्या को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए अपेक्स ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। काजल और उर्मिला को फातिमा हॉस्पिटल, कालूखेड़ा असोहा भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। उधर, ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही विद्या की मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना असोहा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था सामान्य है और किसी प्रकार का तनाव नहीं है। घटना प्राथमिक रूप से हादसा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
https://ift.tt/qdRSWyL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply