उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक सौरभ यादव की मौत हो गई। सोमवार शाम को हरदोई-उन्नाव मार्ग पर एक बेकाबू बाइक ने उसे टक्कर मार दी थी, जिसके बाद इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उसकी जान चली गई। सौरभ यादव (पुत्र कमलेश उर्फ हुसे, निवासी धन्नाखेड़ा मजरा शकरौली, थाना फतेहपुर चौरासी) सोमवार शाम करीब सात बजे इंडियन गैस एजेंसी से काम खत्म कर घर लौट रहा था। भिखारीपुर रुल्ल गांव के पास हरदोई-उन्नाव मार्ग पर वह सड़क पार करने के लिए वाहनों के निकलने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान बांगरमऊ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बेकाबू बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सौरभ बाइक समेत करीब 20 मीटर दूर जा गिरा। इस हादसे में सौरभ यादव के साथ दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य लोग भी घायल हो गए। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से सौरभ को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे इलाज के दौरान सौरभ यादव ने दम तोड़ दिया। सौरभ अविवाहित था। उसके परिवार में माता-पिता (माधुरी और कमलेश), दो बड़े भाई (सुमित और शुभम) और एक विवाहित बहन (अर्चना) हैं। सौरभ की मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है। दूसरी बाइक पर सवार घायलों की पहचान सफीपुर कोतवाली के उन्नवा गांव निवासी कफील (32 वर्ष) पुत्र जुम्मन और बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्धनी गांव निवासी फैसल (30 वर्ष) पुत्र नसीम के रूप में हुई है। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक सौरभ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
https://ift.tt/kqlw15J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply