उन्नाव में मंगलवार शाम बीडीसी के पति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। घायल को तत्काल मियागंज सीएचसी ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला आसीवन थाना क्षेत्र के कूरेमऊ गांव का है। मृतक की पहचान कूरेमऊ निवासी 47 साल के अरविंद रैदास के रूप में हुई है। वह मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे डॉ. राजेश खन्ना के दवाखाना पर दवा लेने गए थे। इसी दौरान गांव का ही रामनिवास बढ़ई भी वहां पहुंचा। रामनिवास ने अरविंद पर पत्नी से बात करने का आरोप लगाते गाली-गलौज की। विवाद बढ़ने पर रामनिवास ने अपने पास रखे धारदार हथियार से अरविंद पर कई वार किए। अरविंद मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़े। ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत मियागंज सीएचसी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर डी. नाथ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें लगने तथा अत्यधिक रक्तस्राव के कारण अरविंद की मौत हुई। घटना की सूचना मिलते ही आसीवन थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चंद्र पाण्डेय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी रामनिवास की तलाश में पुलिस की टीमें गांव और आसपास के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। अरविंद की पत्नी अनीता बीडीसी हैं। उनकी एक बेटी आरती का विवाह हो चुका है। परिजनों के अनुसार, अरविंद शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। उनका किसी से विवाद नहीं था।
https://ift.tt/VD29BUk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply