उन्नाव के सफीपुर स्थित देवगांव में बुधवार दोपहर बिजली बिल वसूली और चोरी की जांच करने गई विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सफीपुर विद्युत उपखंड कार्यालय की टीम जैसे ही गांव में बकाया वसूली और लाइन चेकिंग के लिए पहुंची, कुछ लोगों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। इस घटना का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार, विद्युत विभाग की टीम दिगपाल यादव, सुरेश यादव और गोविंद के घर पहुंची थी। यहां उन्हें कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पाया गया। टीम ने जब अवैध कनेक्शन के बारे में पूछताछ की और कार्रवाई की बात कही, तो दिगपाल यादव भड़क उठा। कहासुनी जल्द ही मारपीट में बदल गई। आरोप है कि दिगपाल ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर कर्मचारियों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने कर्मचारियों के आधिकारिक रजिस्टर फाड़ दिए और गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। तनाव बढ़ने पर कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा कर पीटा। इस हमले में टेक्नीशियन रामदीन, लाइनमैन सौरभ, एसएसओ रणजीत, हिमांशु, अभिषेक, रहीस, इंद्रजीत और ललित गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सफीपुर में भर्ती कराया। सभी का इलाज जारी है। चिकित्सा अधिकारियों ने कई कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बिजली चोरी, बकाया बिल वसूली में बाधा और कर्मचारियों पर बढ़ते हमलों के कारण फील्ड में काम करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। उन्होंने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने कर्मचारियों की तहरीर के आधार पर दिगपाल यादव, सुरेश और गोविंद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/9XyY7bZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply