उन्नाव में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। पावर कॉर्पोरेशन ने जिले में OTS (वन टाइम सेटलमेंट) योजना लागू कर दी है। यह विशेष योजना 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। इसके तहत उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों पर बड़ी छूट और सरचार्ज की पूरी माफी दी जा रही है। अधीक्षण अभियंता अमी कुमार सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए OTS योजना को तीन चरणों में विभाजित किया गया है। विभाग के अनुसार सभी तीन चरणों में उपभोक्ताओं को राहत देने का प्रयास किया गया है, ताकि कोई भी लंबित उपभोक्ता योजना का लाभ लेने से वंचित न रह जाए। 1067 गांवों में लगे विशेष शिविर, मिल रहीं त्वरित सुविधाएं OTS अभियान को सफल बनाने के लिए बिजली विभाग ने व्यापक तैयारियां की हैं। जिले के 1067 गांवों में विशेष शिविर लगाए गए हैं, जहां— बिल संशोधन, बिल जमा, तथा OTS योजना से जुड़ी सभी सेवाएं मौके पर ही उपलब्ध कराई जा रही हैं। शिविरों में बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचकर अपने लंबित बिल जमा कर राहत प्राप्त कर रहे हैं। 2.47 करोड़ रुपये का शमन शुल्क जमा, चोरी के मामलों पर भी राहत योजना लागू होने के बाद अब तक 2.47 करोड़ रुपये का शमन शुल्क जमा किया जा चुका है, जिसे विभाग अभियान की सफलता मान रहा है। बिजली निगम ने यह भी स्पष्ट किया कि बिजली चोरी से जुड़े मामलों में भी उपभोक्ता शमन शुल्क जमा कर OTS योजना का लाभ ले सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य उपभोक्ताओं को नियमित भुगतान व्यवस्था से जोड़ना है।
https://ift.tt/ys0GnV1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply