उन्नाव जिले में प्रधानों के बीच पुरानी रंजिश के चलते एक बड़े विवाद ने जन्म लिया है। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के पीखी चौराहे पर सफीपुर ग्रामीण प्रधान राधाकृष्ण गौतम पर जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि यह हमला पीखी प्रधान हासुबद्दीन और उसके साथियों ने किया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, प्रधान राधाकृष्ण गौतम किसी काम से पीखी चौराहे पहुंचे थे। इसी दौरान प्रधान हासुबद्दीन और उसके साथियों ने उन पर अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में राधाकृष्ण गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायल प्रधान को सफीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उनका उपचार आईसीयू में चल रहा है। परिजनों ने इसे एक सोची-समझी साजिश बताया है। हमले का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। वीडियो में प्रधान राधाकृष्ण सड़क पर अचेत पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपित प्रधान हासुबद्दीन का आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि राजनीतिक संरक्षण के कारण उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हो पाती। घटना स्थल की जांच कर रही पुलिस टीम ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला गंभीर मारपीट और जानलेवा हमले का है। पुलिस आरोपित प्रधान हासुबद्दीन और उसके साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने जल्द ही उनकी गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। सफीपुर क्षेत्र में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है। ग्रामीणों में आक्रोश है और वे आरोपितों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।
https://ift.tt/bAy94zP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply