उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में बुधवार को एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मृतक की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। यह घटना बुधवार दोपहर बांगरमऊ के गपचियापुर गांव के पास खेतों में सामने आई। ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक का शव आम के पेड़ से लटकता देखा, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर बांगरमऊ पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की पहचान करने का प्रयास किया। शुरुआती जांच में युवक की पहचान नहीं हो सकी। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के माध्यम से मृतक की शिनाख्त की गई। कोतवाल अनुराग सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अंकित कुमार (22) पुत्र दरबारी लाल के रूप में हुई है। अंकित कन्नौज जिले के तिरवा थाना क्षेत्र के मवईबीलबारी गांव का निवासी था। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है। मृतक का शव मफलर के फंदे से लटका हुआ था। उसने सफेद पैंट, सफेद शर्ट और मोजे पहने थे। पेड़ के नीचे उसके जूते भी पड़े मिले। घटनास्थल से कुछ दूरी पर गाजियाबाद नंबर प्लेट वाली एक मोटरसाइकिल भी खड़ी पाई गई। कुछ लोग इस घटना पर संदेह व्यक्त कर रहे हैं, और युवक के यहां पहुंचने की परिस्थितियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
https://ift.tt/TOMmScZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply