उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र में पड़ोसियों द्वारा एक महिला और उसकी बहू पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। यह घटना 3 दिसंबर की सुबह करीब 5:45 बजे ग्राम पंडितखेड़ा मजरा भदेवना में हुई। पीड़िता रज्जो पत्नी दयाराम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी कई लोगों के साथ घर में घुस आए और जान से मारने की नीयत से उन पर हमला किया। रज्जो के अनुसार, पड़ोसी कंचन पुत्र रामेश्वर, कमला पत्नी कंचन, दिलीप पुत्र कंचन, रेखा पुत्री कंचन और उनके परिवार के अन्य सदस्य अचानक उनके घर में घुस आए। आरोप है कि सभी ने मिलकर रज्जो पर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से हमला किया। जब उनकी बहू बचाने आई, तो उसे भी पीटा गया। इस दौरान बहू के कान की झुमकी, कील और अन्य सोने के जेवर कहीं गिर गए, जो अभी तक नहीं मिले हैं। पीड़िता रज्जो ने बताया कि हमलावरों ने मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और फिर मौके से फरार हो गए। उनका यह भी कहना है कि पड़ोसी पहले भी कई बार उनके परिवार के साथ मारपीट कर चुके हैं और लगातार विवाद करते रहते हैं। इस बार मामला गंभीर होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना के दौरान घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया है। फुटेज में हमलावरों की मौजूदगी, धक्का-मुक्की और मारपीट के दृश्य स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य के रूप में सुरक्षित कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। माखी पुलिस ने तहरीर मिलते ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी योगेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपियों की भूमिका तय की जाएगी। पीड़िता और उसकी बहू का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया जा रहा है, ताकि चोटों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।
https://ift.tt/58gjSBH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply