उन्नाव में सोमवार को जिला अस्पताल के ठीक बगल में स्थित एक नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने नाले में शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाया। पुलिस के प्रारंभिक आकलन के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और प्रथम दृष्टया यह कुछ समय पुराना प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। शरीर पर चोट के निशान नहीं
पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान हैं या नहीं, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि व्यक्ति की मौत किसी दुर्घटना में हुई है, यह हत्या का मामला है या किसी अन्य कारण से उसकी जान गई है। आसपास के थानों में भेजी रिपोर्ट
फिलहाल, पुलिस मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के सभी थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाल रही है। इसके साथ ही, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांची जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि शव नाले में कैसे पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक की पहचान होने के बाद ही इस पूरे मामले का विस्तृत खुलासा हो सकेगा।
https://ift.tt/0aJeGFA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply