उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र स्थित हाफिजाबाद चौराहे पर नशे में धुत एक युवक ने करीब चार घंटे तक हंगामा किया। इस दौरान उसने राहगीरों और रिक्शा चालकों से मारपीट की, जिससे चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात बाधित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने पहले दो रिक्शा चालकों को पीटा और उनके रिक्शों की चाबियां निकाल लीं। इसके बाद उसने बस का इंतजार कर रहे सफीपुर निवासी हारून और जुनैद पर भी हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से दोनों युवक घबरा गए और बचाव में उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। स्थानीय लोगों इरफान, सलमान उर्फ नूर आलम, राजू और रामगुलाम ने बताया कि युवक सुबह से ही हंगामा मचा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी युवक ने तीन रिक्शा चालकों के साथ मारपीट की थी। वह सड़क के बीच में खड़ा होकर लोगों को रोकता और समझाने पर गाली-गलौज व मारपीट करने लगता था। एसबीआई बैंक में तैनात होमगार्ड ओमप्रकाश ने बताया कि युवक ने उनके साथ भी बदतमीजी की थी। स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने तत्काल स्थानीय थाने को सूचना दी। होमगार्ड के अनुसार, हाफिजाबाद गांव का रहने वाला राजेश नामक युवक शराब के नशे में धुत होकर यह हंगामा कर रहा था। युवक के हंगामे और मारपीट का एक वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक का आक्रामक व्यवहार और राहगीरों के साथ बदसलूकी साफ देखी जा सकती है। लंबे समय तक युवक के हंगामा मचाने के कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
https://ift.tt/Ka8d1Zv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply