उन्नाव में गुरुवार को पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुरवा थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में दो गौतस्करों को गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 20 गोवंश भी बरामद किए हैं, जिन्हें बिहार ले जाया जा रहा था। यह घटना पुरवा थाना क्षेत्र के मिर्री चौराहा के पास हुई, जब थाना पुरवा पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान सामने से आती एक डीसीएम को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने वाहन रोकने के बजाय उसे तेज गति से भगाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने तुरंत डीसीएम का पीछा किया और मिर्री खेड़ा रोड पर नहर पुलिया के पास धर्मकांटा के सामने उसे घेर लिया। तभी वाहन में सवार दो लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और मौके से भागने की कोशिश की। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी। इसके बाद उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया। घायल आरोपियों की पहचान उस्मान पुत्र हाशिम (निवासी मितौली, जनपद खीरी) और जयप्रकाश तिवारी पुत्र देवकीनंदन तिवारी (निवासी सूरजपुर बघौरा, थाना सफदरगंज, जनपद बाराबंकी) के रूप में हुई है। दोनों को उपचार के लिए उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीएम की तलाशी लेने पर उसमें 20 गोवंश पशु लदे मिले। ये पशु पुरवा क्षेत्र से बिहार राज्य ले जाए जा रहे थे। आरोपियों के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक 312 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी पहले से भी आपराधिक मामलों में वांछित थे। उस्मान के खिलाफ जनपद खीरी के मितौली थाने में मुकदमा दर्ज है, जबकि जयप्रकाश तिवारी पर जनपद बाराबंकी के सफदरगंज थाने में हत्या का गंभीर मुकदमा पंजीकृत है। फिलहाल, दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/n7X9rHJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply