उन्नाव जिले में दबंगों द्वारा एक परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है। मौरावां थाना क्षेत्र के वलिया गांव में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने महिलाओं और बच्चों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना का एक लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित परिवार के अनुसार, गांव में एक छोटी सी बात पर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद पिंटू और उसके साथियों ने हमला कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने दीपा, नीलम, चंद्रावती और आराधना सहित बच्चों को भी नहीं बख्शा और उन्हें लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इस मारपीट में सभी महिलाएं और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनके शरीर पर चोट के कई निशान हैं। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी पिंटू दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पीड़ितों का आरोप है कि दबंगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है, जिससे पूरा परिवार भय के साये में जीने को मजबूर है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मारपीट की इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिलाएं खुद को बचाने की कोशिश कर रही हैं, जबकि दबंग उन पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं। बच्चों की चीख-पुकार भी वीडियो में सुनाई दे रही है, जिसने देखने वालों को झकझोर कर रख दिया है। घटना से आहत पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाकात की है। पीड़ितों ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपनी सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो दबंग किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस कर रही मामले की जांच मामले को लेकर मौरावां थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है और वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/9L0Y7ph
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply