उन्नाव में 25 दिसंबर को होने वाली वार्षिक विशाल तुलसी पूजन यात्रा की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। नर सेवा नारायण सेवा समिति उन्नाव ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसकी अध्यक्षता संस्थापक विमल द्विवेदी ने की। बैठक में यात्रा को सफल बनाने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं और जनसंपर्क अभियान चलाने का आह्वान किया गया। संस्था के संगठन कार्यालय में आयोजित इस बैठक में पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। विमल द्विवेदी ने बताया कि तुलसी पूजन यात्रा पिछले कई वर्षों से जिले की एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और सामाजिक परंपरा रही है, जिसे इस बार और भव्य रूप देने की योजना है। कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से बस्तियों और मोहल्लों में प्रतिदिन घर-घर जाकर लोगों को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका उद्देश्य व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित करना है। इस दौरान विमल द्विवेदी ने समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कुछ स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों और दान-संग्रह से संबंधित मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए अभिभावकों से ऐसे आयोजनों को समझदारी से परखने और बच्चों की गतिविधियों पर सतर्क नज़र रखने की अपील की। द्विवेदी ने लोगों से समाज में किसी भी प्रकार की गलतफहमी, अफवाह या धार्मिक भ्रम फैलाने वाली गतिविधियों से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसी भी संवेदनशील जानकारी को बिना जांच-पड़ताल के आगे नहीं बढ़ाना चाहिए। संगठन का मुख्य उद्देश्य जन-जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देना और सामाजिक एकता को मजबूत करना है। बैठक में आगामी यात्रा की रूपरेखा, मार्ग निर्धारण, मंच व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और प्रचार सामग्री पर भी विस्तृत चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि इस वर्ष यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे, जिसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में टीमों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। इस बैठक में महासचिव विनय द्विवेदी, अजय त्रिवेदी, ए.के. दीक्षित, विनय शंकर दीक्षित, निशांत शुक्ला, योगेंद्र तिवारी, राकेश राजपूत, केतन अवस्थी, सुजीत सिंह, मनीष मिश्रा, अभिषेक तिवारी सहित समिति के कई पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/J7j21mx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply