बारा सगवर थाना क्षेत्र के ऊंचगांव गांव में बुधवार दोपहर एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव तालाब के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान संतोष द्विवेदी पुत्र रामशंकर के रूप में हुई है। उनका शव घर से लगभग 300 मीटर दूर पड़ा था। ग्रामीणों ने खेतों की ओर जाते समय पंचायत भवन के पीछे तालाब के पास शव देखा, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के अनुसार, संतोष द्विवेदी 1 दिसंबर को घर से निकले थे और तब से वापस नहीं लौटे थे। परिजनों ने नाते-रिश्तेदारों सहित आसपास काफी तलाश की थी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला था। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक की बहू नीलू द्विवेदी ने पुलिस को सूचित किया। थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। संतोष द्विवेदी खेती-किसानी करते थे। मृतक के परिवार में पत्नी विमला देवी, एक विवाहित पुत्र अनूप, बहू नीलू द्विवेदी, एक अविवाहित पुत्र नवीन तथा दो विवाहित पुत्रियां बबली व प्रियंका हैं। मृतक के दोनों पुत्र मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं, जो सूचना मिलते ही गांव के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि मृत्यु के कारणों की स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/K0tPTIu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply