उन्नाव। जनपद के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी गौरांग राठी और सदर विधायक पंकज गुप्ता ने संयुक्त रूप से जन औषधि केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस केंद्र के शुरू होने से मरीजों को अब किफायती दरों पर सभी आवश्यक दवाएं मिलेंगी और उन्हें अस्पताल परिसर के बाहर निजी मेडिकल स्टोरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि जन औषधि केंद्र की स्थापना से जनपद के नागरिकों की स्वास्थ्य देखभाल में बड़ा सुधार होगा। उन्होंने बताया कि केंद्र में ढाई हजार से अधिक प्रकार की जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे मरीजों को समय पर और कम कीमत में गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिल सकेंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी मरीज या जरूरतमंद व्यक्ति इस केंद्र से दवा प्राप्त कर सकता है और इसके लिए किसी भी प्रकार की बाध्यता नहीं है। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक दवाएं जन औषधि केंद्र में हर समय उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि दवा की कमी के कारण किसी भी मरीज को परेशान न होना पड़े। यदि कोई दवा केंद्र पर उपलब्ध नहीं मिलती है। तो संबंधित अधिकारी तत्काल उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि स्वास्थ्य सुविधाएं आमजन तक सरलता से पहुंचें और मरीजों पर आर्थिक बोझ कम हो। जन औषधि केंद्र इसी उद्देश्य की पूर्ति करेगा। उन्होंने कहा कि अब मरीजों को बाहर से महंगी दवा खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी। जिला अस्पताल परिसर में ही हर प्रकार की दवा आसानी से उपलब्ध रहेगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने भी इस पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि जिले के लाखों लोगों को इससे बड़ा लाभ मिलेगा। विधायक ने यह भी कहा कि सरकार जनहित में लगातार काम कर रही है और जन औषधि केंद्र इसी श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
https://ift.tt/FdnN8cl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply