उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों और हाथों से एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं। घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह विवाद जमीन के बंटवारे और कब्जे को लेकर लंबे समय से चल रहा था, जिसने हिंसक रूप ले लिया। ईश्वरीय खेड़ा निवासी सरिता यादव पत्नी विवेक यादव ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि अचलगंज पुलिस को मारपीट की सूचना तत्काल दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सरिता ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि आरोपियों ने उनके और उनके परिवार के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इसके बावजूद थाना स्तर पर उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। पीड़िता का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद न तो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। लोग निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पीड़िता ने एसपी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो और शिकायत पत्र के आधार पर पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/ytiM6OF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply