उन्नाव के बांगरमऊ नगर में गुरुवार दोपहर एक 14 वर्षीय छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने का प्रयास किया। छात्र शिवांशु को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह घटना उसके घर के मोहल्ला शुक्लाना में हुई। परिजनों ने कमरे से आवाज सुनकर शिवांशु को तुरंत नीचे उतारा। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शिवांशु BDSR इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र बताया जा रहा है। कॉलेज के प्रिंसिपल सतीश कुमार ने बताया कि शिवांशु ने उनके यहां नौवीं कक्षा का एडमिशन फॉर्म भरा था, लेकिन वह नियमित रूप से कहीं और पढ़ाई करता था। जांच में पता चला कि वह सुषमा एजुकेशन सेंटर में कोचिंग पढ़ने जाता था। कोचिंग संस्थान के प्रिंसिपल ललित शुक्ला ने बताया कि गुरुवार सुबह शिवांशु कोचिंग आया था, लेकिन सिरदर्द की शिकायत कर दवा लेने की बात कहकर चला गया था। इसके बाद घर पहुंचकर उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। परिजनों ने बताया कि घर आने के बाद शिवांशु सीधे अपने कमरे में चला गया था। कुछ देर बाद कमरे से आवाज आने पर उन्हें शक हुआ। दरवाजा खोलने पर शिवांशु फंदे पर लटका मिला। घटना के कारणों को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। परिजन किसी विवाद या तनाव से इनकार कर रहे हैं। कोचिंग संचालक ललित शुक्ला ने बताया कि शिवांशु पढ़ाई में तेज था और उसका व्यवहार सामान्य रहता था। उन्होंने कहा, “ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता।” कोतवाली प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि उन्हें फिलहाल घटना की औपचारिक सूचना नहीं मिली है। शिवांशु रज्जन शर्मा का बेटा है, जो नगर में ही रहते हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
https://ift.tt/Cmh05qp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply