DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उन्नाव में घायल कर्मचारी के पास मिले 3.56 लाख रुपये:पुलिस ने सुरक्षित रख परिजनों को सौंपे, ईमानदारी की सराहना

उन्नाव। थाना दही क्षेत्र में मंगलवार रात एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए सरकारी कर्मचारी के पास से मिले 3.56 लाख रुपये पुलिस ने सुरक्षित रख परिजनों को सौंप दिए। पुलिस की इस निष्पक्ष और ईमानदार कार्रवाई की स्थानीय ग्रामीणों और मौजूद लोगों ने सराहना की। जानकारी के अनुसार, ग्राम दरोगाखेड़ा में राजकीय कृषि गोदाम के प्रभारी प्रशांत कुमार पटेल पुत्र प्रताप कुमार वर्मा निवासी केदारीपुर, थाना मितौली, जनपद खीरी, सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाना दही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल प्रशांत को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। घायल की मोटरसाइकिल की तलाशी के दौरान पुलिस को एक काले रंग का बैग मिला। बैग की जांच करने पर उसमें कुल 3,56,610 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने तत्काल इस रकम को सुरक्षित कब्जे में ले लिया और आगे की औपचारिक कार्यवाही शुरू की। राजकीय कृषि बीज भंडार बिछिया, जनपद उन्नाव के गोदाम प्रभारी सचिन पाल और घायल प्रशांत पटेल के छोटे भाई योगेश कुमार थाना दही पहुंचे। पहचान और आवश्यक सत्यापन के बाद पुलिस ने घटनास्थल से बरामद 3,56,610 रुपये उन्हें विधिवत सुपुर्द कर दिए। यह राशि सुपुर्दगी की पूरी प्रक्रिया थाना परिसर में पारदर्शिता के साथ की गई। मौजूद व्यक्तियों ने पुलिस की ईमानदारी और त्वरित कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया। परिजनों ने पुलिस के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इतनी बड़ी रकम का सुरक्षित मिलना उनके लिए उम्मीद से बढ़कर है। स्थानीय लोगों ने इसे पुलिस की ईमानदारी और जिम्मेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया। आसीवन पुलिस ने भी लौटाई थी नगदी-
एक नवम्बर 2025 को रसूलाबाद कस्बे में रास्ते में गिरा एक लाख से अधिक रुपये और मोबाइल से भरा बैग पुलिस ने तत्परता से खोज निकाला था घटना की सूचना मिलते ही दरोगा जयप्रकाश यादव, नीरज यादव, ज्ञानेन्द्र प्रकाश तथा मनमोहन ने सीसीटीवी की मदद से बैग उठाने वाले व्यक्ति वजरंग सिंह निवासी वीरमपुर की पहचान की। टीम ने उससे बैग बरामद कर उसमें मिले ₹1,03,170 रुपये और मोबाइल को मूल मालिक अमित कुमार निवासी मुंशीगंज को ससम्मान सुपुर्द कर दिया। पुलिस की इस ईमानदार और त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की थी।


https://ift.tt/so8Xm0v

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *