DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उन्नाव में घने कोहरे के लिए एडवाइजरी जारी:DM-SP ने वाहनों में रेडियम पट्टी लगाई, CM के आदेश पर सड़क पर दिखे अफसर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद उन्नाव पुलिस ने शीत ऋतु में लगातार बढ़ रहे घने कोहरे और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात संबंधी एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने वाहन चालकों से विशेष सतर्कता बरतने और दिशा-निर्देशों का पालन कर स्वयं व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि कोहरे के कारण दृश्यता अत्यंत कम हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में वाहन की गति नियंत्रित रखना महत्वपूर्ण है। तेज गति से वाहन चलाना दुर्घटना का एक बड़ा कारण बन सकता है। पुलिस ने वाहन चालकों को फॉग लाइट का सही प्रयोग करने, हेडलाइट को लो-बीम पर रखने और अत्यधिक कोहरे की स्थिति में इमरजेंसी इंडिकेटर का उपयोग करने की सलाह दी है। 4 तस्वीरें देखिए… इसके अतिरिक्त, पुलिस ने आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखने, बार-बार लेन बदलने से बचने और कोहरे के दौरान ओवरटेकिंग न करने की अपील की है। एडवाइजरी में यह भी निर्देश है कि यदि कोहरा अत्यधिक घना हो और दृश्यता बेहद कम हो, तो जोखिम उठाने के बजाय सुरक्षित स्थान पर वाहन रोककर कोहरा छंटने की प्रतीक्षा करें। सभी वाहन स्वामियों को अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप अनिवार्य रूप से लगवाने को कहा गया है, ताकि कोहरे में वाहनों की पहचान आसानी से हो सके। इसी क्रम में, जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने क्षेत्राधिकारी हसनगंज अरविंद कुमार चौरसिया के साथ थाना अजगैन क्षेत्रांतर्गत नवाबगंज टोल प्लाजा का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शीत ऋतु में घने कोहरे के कारण संभावित सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित बनाना था। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने टोल प्रशासन एवं प्रभारी निरीक्षक अजगैन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने निर्देशित किया कि कोहरे के समय वाहनों की दृश्यता बढ़ाने के लिए सभी भारी एवं हल्के वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। इस दौरान मौके पर ही कई वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए।


https://ift.tt/8uInEoh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *