DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उन्नाव में घना कोहरा छाया, जनजीवन प्रभावित:दृश्यता 20 मीटर तक सिमटी, गाड़ियों की रफ्तार थमी

उन्नाव में बुधवार सुबह घने कोहरे ने आम जनजीवन को प्रभावित किया। तड़के से आसमान में छाए कोहरे के कारण दृश्यता घटकर लगभग 20 मीटर रह गई, जिससे सड़क और हाईवे पर यात्रा करना चुनौतीपूर्ण हो गया। कोहरे का सबसे अधिक असर सुबह के समय कार्यालय, स्कूल और बाजार जाने वाले लोगों पर देखा गया। नेशनल हाईवे-27 पर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घने कोहरे के चलते वाहन धीमी गति से रेंगते नजर आए और कई स्थानों पर जाम जैसी स्थिति बन गई। वहीं, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भी वाहनों की रफ्तार थमी रही। सुरक्षा कारणों से कई वाहन चालकों ने अपनी गति कम कर दी, जबकि कुछ ने हेजार्ड लाइट जलाकर सफर तय किया। गंगा पुल पर भी कोहरे का असर साफ दिखा, जहां वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और गति बेहद धीमी रही। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, आर्द्रता 57 प्रतिशत रही, जिससे ठंड का असर और अधिक बढ़ गया। सर्द हवाएं करीब 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रहीं। सुबह के समय लोग गर्म कपड़ों में लिपटे और अलाव का सहारा लेते नजर आए। घने कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ। कई ट्रेनों के देरी से चलने की सूचना मिली, जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ा, क्योंकि कम दृश्यता के चलते दुर्घटना का खतरा बना रहा। प्रशासन और यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। अधिकारियों ने कहा कि कोहरे में वाहन चलाते समय धीमी गति रखें, हेडलाइट और फॉग लाइट का प्रयोग करें तथा अनावश्यक यात्रा से बचें। साथ ही सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने और संकेतकों का पालन करने की अपील की गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कोहरे और ठंड का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है।


https://ift.tt/78TfvJH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *