DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उन्नाव में कोहरा छाया, दृश्यता 20 मीटर:कक्षा 1-8 तक स्कूल 10:30 बजे से खुलेंगे, एएडीएम ने बांटे कंबल

उन्नाव में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। तड़के से ही जिलेभर में कोहरे की मोटी चादर छाई रही, जिससे सड़कों पर दृश्यता घटकर करीब 20 मीटर तक सिमट गई। हालात ऐसे रहे कि वाहन चालकों को बेहद धीमी रफ्तार से सफर करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार सुबह जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह करीब 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलती रहीं। वातावरण में आद्रता 82 प्रतिशत तक पहुंचने से ठंड और कोहरे का असर और बढ़ गया। विभाग ने अगले तीन दिनों तक घने कोहरे की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। भीषण ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है। उन्नाव के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालय 19 व 20 दिसंबर 2025 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। NH-27 और एक्सप्रेस-वे पर सबसे ज्यादा असर घने कोहरे का सबसे अधिक असर नेशनल हाईवे-27 और आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर देखने को मिला। ट्रक, बस, कार और दोपहिया वाहन रेंगते नजर आए। कई स्थानों पर आगे का रास्ता साफ दिखाई नहीं देने से चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर बेहद सावधानी से वाहन चलाना पड़ा। कुछ जगहों पर हल्का जाम भी लगा, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त समय लगा। रेल यातायात भी प्रभावित, ट्रेनें लेट कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ दिखा। दृश्यता कम होने से ट्रेनों की रफ्तार घटा दी गई, जिससे कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चलीं। पुष्पक एक्सप्रेस, गोरखपुर–यशवंतपुरम एक्सप्रेस, रायबरेली पैसेंजर और गोमती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के यात्रियों को घंटों प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ा। बाजारों में सन्नाटा, लोग घरों में दुबके घने कोहरे और ठंड के चलते आम जनजीवन भी प्रभावित रहा। सुबह के समय बाजारों और सड़कों पर आवाजाही कम नजर आई। लोग बेहद जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकले। स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को भी देरी का सामना करना पड़ा। ग्रामीण इलाकों में भी दिक्कतें, सतर्कता की अपील ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों और सड़कों पर भी कोहरे की चादर छाई रही, जिससे किसानों और मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रशासन और यातायात विभाग ने वाहन चालकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने और लाइट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की सलाह दी गई है। हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ाई गई है। राहत के आसार कम, सावधानी जरूरी मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है। आने वाले दिनों में भी सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। ऐसे में लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और पूरी सावधानी बरतने की अपील की गई है। देर रात अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार गोंड और उपजिलाधिकारी सदर क्षितिज द्विवेदी ने गंगाघाट नगर पालिका क्षेत्र स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया। एडीएम सुशील कुमार गोंड और एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी ने रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों से बातचीत कर वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बिस्तर, कंबल, साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल एवं शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप रखी जाएं। गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित निरीक्षण के दौरान ठंड से राहत के मद्देनज़र गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। एडीएम ने कहा कि ठंड के इस मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिया कि रैन बसेरों के आसपास नियमित रूप से अलाव जलाए जाएं, ताकि ठहरने वाले लोगों के साथ-साथ आसपास रहने वालों को भी ठंड से राहत मिल सके। सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित एडीएम सुशील कुमार गोंड ने नगर पालिका क्षेत्र के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलाव की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था होना आवश्यक है, ताकि ठंड के प्रकोप से उन्हें राहत मिल सके। सभी रैन बसेरों में पर्याप्त व्यवस्थाओं का निर्देश एडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। जनपद में संचालित सभी रैन बसेरों में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और समय-समय पर उनका निरीक्षण किया जाए। किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल सुधार किया जाएगा।


https://ift.tt/mMXPcrZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *