उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक मकान को किरायेदार से खाली कराया। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर मरहला चौराहे के पास हनुमान बाग इलाके में की गई। मकान का स्वामित्व रतन टंडन के पास है। बताया गया है कि यह मकान हनुमान बाग ट्रस्ट की जमीन पर बना है। यहां विजय कुशवाहा लंबे समय से किरायेदार के रूप में रह रहे थे। मकान खाली न करने पर विवाद अदालत पहुंचा, जहां लंबी सुनवाई के बाद फैसला मालिक रतन टंडन के पक्ष में आया। अदालत ने अपने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा था कि संबंधित मकान को कानूनी प्रक्रिया के तहत कब्जा मुक्त कर मालिक को सौंपा जाए। आदेश प्राप्त होते ही गंगाघाट पुलिस सक्रिय हुई और एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने सबसे पहले दोनों पक्षों को अदालत के आदेश की जानकारी दी। इसके बाद, निर्धारित प्रक्रिया के तहत मकान खाली कराने की कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस की निगरानी में किरायेदार का सामान व्यवस्थित तरीके से बाहर निकलवाया गया और मकान को पूरी तरह से खाली कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से कोर्ट के आदेश के तहत की गई है। उन्होंने जोर दिया कि पूरी प्रक्रिया कानून के दायरे में रहकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। किसी भी तरह की अव्यवस्था या विवाद से बचने के लिए मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। कार्रवाई के दौरान दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण कोई तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। मकान मालिक रतन टंडन ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से अपने ही मकान पर दोबारा कब्जा मिलने का इंतजार कर रहे थे। टंडन ने बताया कि इस किरायेदारी विवाद के कारण उन्हें कई बार मानसिक तनाव और आर्थिक हानि का सामना करना पड़ा। अदालत के आदेश और पुलिस की इस कार्रवाई से उन्हें अब राहत मिली है। गंगाघाट पुलिस द्वारा मकान कब्जा मुक्त कराए जाने के बाद, संपत्ति अब उसके मालिक रतन टंडन को सौंप दी गई है। पुलिस ने यह भी
https://ift.tt/BOHDw3r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply