उन्नाव में अवैध मिट्टी खनन और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नयाखेड़ा मजरा नेवरना थाना अचलगंज निवासी बराती लाल पुत्र रामपाल ने पुलिस अधीक्षक उन्नाव को शिकायत पत्र देकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। बराती लाल ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि बीती 20 नवंबर की रात उनकी भूमि संख्या 3033, 3031 और खाता संख्या 612 (कुल रकबा 0.1130 हेक्टेयर) से अवैध रूप से मिट्टी की चोरी की गई। शिकायतकर्ता के अनुसार, रात में मिट्टी खुदाई की जानकारी मिलने पर जब उन्होंने मौके पर फोन किया, तो उन्हें बताया गया कि “मिट्टी हम लोग खुदवा रहे हैं और तुम कुछ नहीं कर सकते।” उन्होंने उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। बराती लाल का कहना है कि उनका घर चौकी इन्नचवी के अंतर्गत आता है, फिर भी पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि जब वह संबंधित चौकी पहुंचे, तो उन्हें बिना सुनवाई के वापस भेज दिया गया। घर लौटते समय रास्ते में हिमांशु शुक्ला और सोहन शुक्ला नामक व्यक्तियों ने उन्हें रोका। आरोप है कि इन लोगों ने खुद को प्रभावशाली बताकर दस हजार रुपये की मांग की और धमकी दी कि भुगतान न करने पर उनकी कोई शिकायत नहीं सुनी जाएगी और न ही प्रशासन मदद करेगा। बराती लाल ने यह भी बताया कि आरोपियों ने न केवल उन्हें धमकी दी, बल्कि उनके परिवार और अन्य ग्रामीणों को भी फोन कर डराने का प्रयास किया। उन्हें कथित तौर पर धमकी दी गई कि यदि पुलिस में शिकायत की या मामले को आगे बढ़ाया, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। इस घटना के कारण प्रार्थी और उनका परिवार भयभीत है, और पूरे गांव में दहशत का माहौल है। प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस प्रकरण में तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कर मिट्टी चोरी, धमकी, अवैध वसूली और धोखाधड़ी में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी आपराधिक हरकत करने का साहस न कर सके।
https://ift.tt/ZaC8bmj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply