उन्नाव के भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के थाना बिहार अंतर्गत एक गांव में 16 दिसंबर को 14 वर्षीय किशोरी की हत्या हुई थी। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव अपने साथियों के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने मृतका के माता-पिता और अन्य परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपए का चेक आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान किया। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। जानकारी के अनुसार, मृतका का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। परिवार के मुखिया, पिता दिव्यांग हैं और माता मानसिक रूप से पीड़ित बताई जा रही हैं। परिवार के पास पक्का आवास और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं। पीड़ित परिवार की स्थिति को देखते हुए, सपा जिलाध्यक्ष ने उन्हें ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध कराए। इसके अतिरिक्त, दिव्यांग पिता की आजीविका के लिए एक बैटरी चालित रिक्शा भी प्रदान किया गया, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और परिवार का भरण-पोषण कर सकें। राजेश कुमार यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और आगे भी हर संभव मदद करती रहेगी। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
https://ift.tt/tXlT2Wd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply