उन्नाव के शुक्लागंज गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मनगर मोहल्ले में गुरुवार शाम एक किराए के कमरे में 30 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतका की पहचान कुलिका पत्नी सोनू के रूप में हुई है, जो मूल रूप से किसी अन्य जनपद की निवासी बताई जा रही है। मकान मालिक की बेटी कल्पना मिश्रा पत्नी विजय कुमार मिश्रा, निवासी किदवई नगर, कानपुर नगर ने डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया। जानकारी के अनुसार, कुलिका और उसका पति सोनू करीब 12 दिन पहले ही ब्रह्मनगर स्थित इस मकान में किराएदार के रूप में रहने आए थे। गुरुवार शाम जब मकान मालिक की बेटी घर पहुंची, तो काफी आवाज देने के बाद भी कमरे के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर उसने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया तो कमरे के अंदर कुलिका का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। प्रारंभिक जांच में शव पर चोट या संघर्ष जैसे किसी निशान की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन स्थिति संदिग्ध बनी हुई है। घटनास्थल पर मृतका का पति सोनू कमरे में मौजूद नहीं था। उसका फरार होना इस मामले को और भी गंभीर तथा संदेहास्पद बना रहा है। सूचना मिलते ही थाना गंगाघाट पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घर को सुरक्षित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। कमरे से मिले साक्ष्यों को संरक्षित कर पुलिस जांच में जुट गई है। एसपी जय प्रकाश ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित टीमों को सभी पहलुओं पर गहन जांच के निर्देश दिए हैं। मृतका के पति सोनू की तलाश में पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश शुरू कर दी है और उसके मोबाइल लोकेशन को भी ट्रेस किया जा रहा है। फिलहाल, सोनू का मोबाइल फोन स्विच ऑफ बताया जा रहा है।
https://ift.tt/WhUT7Ie
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply