उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार 60 वर्षीय वृद्ध किसान रामसजीवन की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल रामसजीवन को पीआरवी पुलिस ने मियागंज सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हाथी खेड़ा निवासी रामसजीवन पुत्र स्व. छेदा रविवार शाम करीब पांच बजे अपने निजी कार्य से नंगा खेड़ा गांव गए थे। शाम करीब सात बजे घर लौटते समय बारी थाना के समीप लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। देखिए खबर से जुड़ी दो तस्वीरें… सूचना मिलने पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल रामसजीवन को मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गई। वहां डॉक्टर दिनेश कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसीवन थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उपनिरीक्षक मानिक राम वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई लालता प्रसाद की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक रामसजीवन खेती-किसानी कर अपना जीवन यापन करते थे। उनके दो पुत्र अनिल और सुनील तथा दो पुत्रियां उधमा और पिंकी हैं, सभी का विवाह हो चुका है। उनकी पत्नी केशवती हैं।
https://ift.tt/qavXD2C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply