DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उन्नाव में अच्छा काम करने पर 2 BLO सम्मानित:डीएम ने SIR अभियान का जायजा लिया, कलेक्ट्रेट-तहसीलों में हेल्पिंग बूथ स्थापित

उन्नाव के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल हॉल में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे एसआईआर (SIR) अभियान को अधिक प्रभावी और सुचारु बनाने के उद्देश्य से विस्तृत जानकारी साझा की। डीएम ने बताया कि आमजन की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए कलेक्ट्रेट परिसर सहित जनपद की सभी तहसीलों में विशेष हेल्पिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। इन बूथों पर लोग एसआईआर से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान पारदर्शिता आधारित सेवा प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें जनभागीदारी अहम है। हेल्पिंग बूथों पर प्रशिक्षित कर्मचारी फॉर्म भरने, आवश्यक दस्तावेज और प्रक्रिया से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। साथ ही, एसआईआर का फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भी भरा जा सकता है, जिससे जिले के किसी भी कोने में रहने वाले व्यक्ति को सुविधा मिलेगी और उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान डीएम राठी ने अभियान की सफलता के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की भूमिका को बेहद महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इसी को देखते हुए प्रशासनिक अमले को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है, ताकि एसआईआर से जुड़ी सभी गतिविधियां समयबद्ध और प्रभावी रूप से पूरी की जा सकें। बीएलओ लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ दस्तावेज तैयार करने और ऑनलाइन सिस्टम समझाने में भी सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर, डीएम ने एसआईआर अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित भी किया। प्राथमिक विद्यालय अटवा के सहायक अध्यापक यतीन्द्र यादव को गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने और अधिकतम फॉर्म भरवाने में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसी प्रकार, प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर की शिक्षिका अनुभा बाजपेयी को भी उत्कृष्ट कार्य, सक्रिय जनसहयोग और समयबद्ध लक्ष्य पूर्ति के लिए सम्मानित किया गया। डीएम ने सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी नागरिक को एसआईआर फॉर्म भरने में कठिनाई न हो और हर स्तर पर सहायता उपलब्ध कराई जाए।


https://ift.tt/slN8w0Z

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *