DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उन्नाव पुलिस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अलर्ट:घने कोहरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था देखी, कार की अधिकतम स्पीड 80KM रहेगी

उन्नाव पुलिस प्रशासन घने कोहरे के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर यातायात को सुरक्षित और सुचारु बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) प्रेमचंद और क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ संतोष कुमार सिंह ने एक्सप्रेस-वे का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना बांगरमऊ क्षेत्र में स्थित प्रीतमपुरा और देवखरी पुलिस चौकियों का गहन जायजा लिया गया। इसके अतिरिक्त, थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के अंतर्गत हवाई पट्टी खमोली का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने इन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था, उपलब्ध संसाधनों और तैनात पुलिस बल की स्थिति का अवलोकन किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से संवाद कर अधिकारियों ने उनकी ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों ने कोहरे की स्थिति में विशेष सतर्कता बरतने, रात्रि गश्त को अधिक प्रभावी बनाने और एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए। उन्होंने रिफ्लेक्टर, ब्लिंकर लाइट, चेतावनी संकेतक और रेडियम बोर्ड का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने पर जोर दिया, ताकि कम दृश्यता में भी वाहन चालकों को सही मार्गदर्शन मिल सके। पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति या दुर्घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाए। एंबुलेंस, क्रेन और अन्य राहत संसाधनों की उपलब्धता बनाए रखने तथा जरूरत पड़ने पर तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने एक्सप्रेस-वे पर खड़े खराब वाहनों को तत्काल हटवाने और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार अनाउंसमेंट व गश्त जारी रखने के भी निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि कोहरे की स्थिति में वाहन चलाते समय निर्धारित गति सीमा का पालन करें, फॉग लाइट और इंडिकेटर का उपयोग करें तथा अनावश्यक जोखिम न लें। जनहित एवं यातायात सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्नाव पुलिस पूरी तरह सतर्क, सक्रिय और प्रतिबद्ध है।


https://ift.tt/jUDHeEu

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *