उन्नाव के सिकंदरपुर करन विकास खंड की ग्राम पंचायत मगरवारा में सोमवार शाम जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे और सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित की जाए। चौपाल में पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, डीबीटी के लिए आधार कार्ड, जर्जर विद्युत तार, गलत बिजली बिल, राजस्व अभिलेख, जल जीवन मिशन, राशन और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से संबंधित कई समस्याएं सामने आईं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने और ग्रामीणों को समय पर लाभ दिलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों के लिए अभियान चलाकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निराश्रित महिला, वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन के मामलों का सत्यापन कर शीघ्र स्वीकृति सुनिश्चित करने को भी कहा। स्मार्ट मीटर और बिजली बिल राहत योजना के तहत कैंप लगाकर अधिक से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करने के निर्देश भी दिए गए। वहीं चौपाल में आईसीडीएस, पंचायती राज, आयुष्मान, पेंशन और स्वयं सहायता समूह सहित विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाए। अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी और मौके पर ही पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण किया। जिलाधिकारी ने सभी कैंपों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए केक और पूजा सामग्री जैसे उत्पादों की सराहना की, इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया। ठंड को देखते हुए उन्होंने निराश्रित, गरीब और असहाय व्यक्तियों को कंबल भी वितरित किए। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, जिला विकास अधिकारी देव चतुर्वेदी, उपजिलाधिकारी सदर क्षितिज दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/EMKtbFz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply