उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित छोटे चौराहे पर शुक्रवार रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। यह कहासुनी जल्द ही मारपीट में बदल गई, जिसमें युवकों ने बेल्ट और लाठियों से एक-दूसरे पर हमला किया। घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विवाद की शुरुआत मामूली कहासुनी से हुई थी। कुछ ही मिनटों में स्थिति बिगड़ गई और दोनों पक्षों के कई युवक मौके पर जमा हो गए। इस दौरान आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। मारपीट देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए, जिससे चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर बेल्ट लेकर एक-दूसरे पर हमला करते युवकों को देखकर राहगीर सहम गए। लोगों के अनुसार, मारपीट में कई लोग चोटिल हुए हैं, हालांकि गंभीर चोटों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विवाद के कारण कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।
स्थानीय लोगों की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों से प्रारंभिक पूछताछ की है और मारपीट में शामिल युवकों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर मारपीट और शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला और गरमा गया है। लोग खुलेआम हुई मारपीट पर नाराजगी जता रहे हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद छोटे चौराहे पर देर रात तक पुलिस तैनात रही और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई, ताकि किसी भी तरह की पुनः अव्यवस्था न हो। फिलहाल पुलिस विवाद की असली वजह पता करने में जुटी हुई है।
https://ift.tt/0iLRlWM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply