उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। यह घटना देर रात या तड़के हुई, जिससे गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। यह कबाड़ गोदाम यूपीएसआईडीसी के बंथर औद्योगिक क्षेत्र में माँ पीताम्बरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से संचालित बताया जा रहा है। आसपास के लोगों ने गोदाम से धुआं उठता देख शोर मचाया और तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही अचलगंज थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा अधिकांश कबाड़, टिन शेड और अन्य सामग्री पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी। आग की चपेट में आने से गोदाम की संरचना को भी भारी नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस अग्निकांड में करीब 50 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। गोदाम मालिक बिल्लू सिंह ने बताया कि आग लगने से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि गोदाम में लोहे का कबाड़, निर्माण से जुड़ी सामग्री और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गया।
आग लगने का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन घटना को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बताया जा रहा है। पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या किसी बाहरी कारण की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। गनीमत रही कि आग लगने की इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, इस अग्निकांड ने औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
https://ift.tt/lofjItn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply